बेजुबान के साथ ये कैसी बेरहमी! बच्चे पर भौंका तो पड़ोसी ने कार में बांधकर 3 KM तक घसीटा, मामला दर्ज
कुत्ते के मालिक सुधीर इंदौरिया ने बताया कि वह रोज की तरह अपने पालतू जर्मन शेफर्ड को घर के गेट पर रस्सी से बांधकर रखते हैं. बुधवार की रात जब एक पड़ोस का बच्चा वहां से गुजर रहा था, तो कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगा, जिससे बच्चा डरकर गिर गया.
Hindi