दिल्ली में 17 साल के लड़के का मर्डर: कौन है गैंग वाली लेडी 'डॉन' जिकरा, जिसका आ रहा नाम
जिकरा, एक ऐसा नाम, जो इन दिनों दिल्ली के सीलमपुर इलाके (Silampur Murder) में खौफ बनकर लोगों के जहन में बसा हुआ है. उनके नाम मात्र से लोग सिहर उठते हैं. डर हो भी क्यों ना. उनके इलाके में 6 लोगों की हत्या जो कर दी गई है. इस लड़की के बारे में डिटेल में जानें.
Hindi