अमेरिका जैसी होंगी भारत की सड़कें : गडकरी
ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार देशभर में हाइवे को मजबूत करने के लिए अगले दो साल में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हम पूर्वोत्तर क्षेत्र पर विशेष ध्यान देंगे, जहां की सड़कें अमेरिका की सड़कों के समान होंगी। गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार अगले दो साल में देश के बुनियादी ढांचे में आमूलचूल बदलाव लाने के लिए काम कर रही है ताकि यह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के बराबर हो। इस दिशा में महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान और दिल्ली सहित सभी राज्यों में काम चल रहा है।
The post अमेरिका जैसी होंगी भारत की सड़कें : गडकरी appeared first on World's first weekly chronicle of development news.
News