जब तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड को दिल दे बैठी ये हसीना, पॉपुलर एक्टर की वजह से टूटा गया था रिश्ता, जानें अब कहां है?

टीवी का पॉपुलर शो कितनी मोहब्बत है (2009) में कृतिका और करण की जोड़ी देखी गई थी. छोटे पर्दे पर इनकी जोड़ी खूब जंची थी और दर्शकों ने भी इन्हें खूब प्यार दिया था. टीवी की इस हिट जोड़ी की सेट पर धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ी और फिर यह प्यार तक जाकर पहुंची.

Hindi