लव जिहाद, धर्मांतरण, गो तस्करी से सख्ती से निपटेगी पुलिस

ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने जिम्मेदार अधिकरियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। गो तस्करी, लव जिहाद, ऑनर किलिंग और अवैध धर्मांतरण समेत तमाम मामलों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन कर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए भी कहा गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि गोवध और गोतस्करी की रोकथाम के खिलाफ कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाए। ऐसे मामलों में संगठित गिरोह को चिन्हित कर उनके खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही लव जिहाद के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश हैं। डीजीपी ने कहा कि अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीजीपी ऑफिस स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर रखी जाए नजर
डीजीपी प्रशांत कुमार ने गर्मी के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और इक्विपमेंट को एक्टिव रखने के निर्देश दिए हैं। जिन जगहों पर आग लगने की ज्यादा घटनाएं हुई हैं, वहां पर अस्थाई चौकियों को स्थापित करने के लिए कहा गया है। डीजीपी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा और वीडियोंग्राफी का इस्तेमाल किया जाए। थानों पर बीट सूचना तंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाएं। साथ ही मिशन मोड में कार्य करें। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर सूचना तंत्र को और मजबूत किया जाए तथा पहले से इस पर नजर बनाए रखी जाए।
अपराधियों की खोली जाए हिस्ट्रीशीट
डीजीपी ने दंगा नियंत्रण योजना का अभ्यास करा लेने के भी निर्देश दिए हैं। सभी कर्मचारियों की एंटी राइट इक्यूपमेंट के साथ ड्यूटी लगाई जाए। अपराधिक घटना होने पर नाकेबंदी स्कीम को तैयार कर लिया जाए। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए भी डिजास्टर मैनेजमेंट स्कीम की तैयारी पहले से कर ली जाए। थाना क्षेत्रों के अभ्यस्त अपराधियों को चिह्नित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों और सक्रिय अपराधियों की निगरानी की जाए। ग्राम प्रधानी के छोटे-छोटे विवादों को गंभीरता से लिया जाए। जमीन विवाद के मामले में तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाए।

The post लव जिहाद, धर्मांतरण, गो तस्करी से सख्ती से निपटेगी पुलिस appeared first on World's first weekly chronicle of development news.

News