नीट का नया पैटर्न इसी बार से, डेमो जारी

ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली।नीट एग्जाम पैटर्न में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। सबसे बड़ा चेंज है समय को लेकर। अब एनबीईएमएस की हर नीट परीक्षा टाइम बाउंड होगी। ये बदलाव नीट पीजी, नीट एमडीएस से लेकर एफएमजीई, डीपीईई, जीपैट समेत सभी नेटबोर्ड एग्जाम्स पर लागू होंगे। नोटिस जारी हो चुका है।
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम एनईईटी पर ताजा खबर आई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) अपनी सभी परीक्षाओं को टाइम बाउंड कर रहा है। इसकी शुरुआत नीट एमडीएस 2025 के साथ की गई है। ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जान लें- इस साल नीट की परीक्षा में क्या-क्या नया होगा?
नीट के कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम्स
एनबीईएमएस ने कहा है कि ये बदलाव बीते वर्ष 4 मई को जारी नोटिस के संदर्भ में किए गए हैं। नया पैटर्न उन सभी नीट/ मेडिकल एग्जाम्स पर लागू होगा जिनका संचालन ऑनलाइन यानी सीबीटी मोड पर किया जाता है। जैसे- नीट पीजी, नीट एमडीएस, नीट एसएस, एफएमजीई, डीएनबी पीडीसीईटी, जीपैट, , डीपीईई एफडीएसटी और एफईटी।
नीट एमडीएस: नया क्या
नैट बोर्ड ने कहा है कि नीट एमडीएस का पेपर दो हिस्सों में विभाजित होगा- पार्ट ए और पार्ट बी। पार्ट ए में कुल 100 सवाल होंगे, जिनका जवाब देने के लिए आपको 75 मिनट का समय मिलेगा। पार्ट बी में कुल 140 सवाल होंगे, जिसके लिए 105 मिनट मिलेंगे लेकिन नई पाबंदियां यहीं खत्म नहीं होतीं।
क्या है नीट टाइम बाउंड पेपर?
टाइम बाउंड एग्जाम का मतलब सिर्फ ये नहीं कि आपको एक निर्धारित समय में एक निश्चित संख्या में प्रश्नों के उत्तर देने हैं। यहां और भी बड़ी चुनौतियां होंगी। जैसे- अगर आपका पहला पेपर कम समय में ही पूरा हो जाता है, तो भी आप अगले सेक्शन में नहीं जा पाएंगे, जब तक कि दिया गया टाइम ओवर नहीं हो जाता। यानी नीट पेपर पार्ट ए के 75 मिनट खत्म होने के बाद ही आप नीट पेपर पार्ट बी क्वेश्चन पेपर सॉल्व करना शुरू कर पाएंगे। फिर चाहे आपने पहला पार्ट 70 मिनट में ही पूरा क्यों न कर लिया हो।
वापस जाने, रिव्यू करने का ऑप्शन खत्म
एक बार अगर पार्ट बी शुरू हो गया, फिर आप पार्ट ए में वापस नहीं जा पाएंगे। क्वेश्चन आंसर रिव्यू करने के लिए भी नहीं। पहले भाग के 75 मिनट खत्म होते ही, अगला पार्ट अपने आप शुरू हो जाएगा। एनबीईएमएस का कहना है कि एग्जाम्स में गड़बड़ियों के बढ़ते खतरों के मद्देनजर मेडिकल परीक्षा की सुरक्षा और शुचिता बढ़ाने के लिहाज से ये निर्णय लिए गए हैं।
नीट मॉक टेस्ट एमडीएस के लिए जारी
नए परीक्षा पैटर्न के आधार पर एनबीईएमएस नीट एमडीएस डेमो टेस्ट/ मॉक टेस्ट/ प्रैक्टिस टेस्ट ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड ने बताया है कि एनबीईएमएस वेबसाइट के अंदर नीट एमडीएस 2025 एप्लिकेशन लिंक पेज पर डेमो टेस्ट का लिंक एक्टिव किया गया है। आप उसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

The post नीट का नया पैटर्न इसी बार से, डेमो जारी appeared first on World's first weekly chronicle of development news.

News