Pakistan और Bangladesh के विदेश सचिवों की बैठक, बांग्लादेश ने मांगा 4.4 अरब का मुआवजा

Bangladesh Seeks Apology From Pakistan: बांग्लादेश ने गुरुवार को ढाका में 15 वर्षों में पहली बार विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान 1971 के अत्याचारों के लिए “ऐतिहासिक रूप से अनसुलझे मुद्दों” को उठाया और पाकिस्तान से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की. ढाका ने पाकिस्तान से 1971 में पूर्वी पाकिस्तान के अलग होकर स्वतंत्र बांग्लादेश बनने के समय संयुक्त परिसंपत्तियों (Assets) में से अपने हिस्से के रूप में 4.3 बिलियन अमरीकी डॉलर का भुगतान करने की भी मांग की है. #BangladeshSeeksApologyFromPakistan #Bangladesh #Pakistan #ShehbazSharif #MohammedYunus

Videos