बेहद खूबसूरत और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी वहीदा रहमान की 'ननद', देव आनंद के भाई की पार्टनर प्रिया की भतीजों ने की थी हत्या, रूह कंपाने वाली दर्दनाक दास्तां
चेतन आनंद प्रिया राजवंश के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत से पहले उमा आनंद से विवाहित थे. निर्देशक को अपनी पत्नी उमा आनंद के साथ दो बेटे केतन आनंद और विवेक आनंद हुए. उमा आनंद से अलग होने के बाद चेतन आनंद ने अपनी संपत्ति अपने बेटों और प्रिया राजवंश को बांट दी थी.
Hindi