स्‍लो हो गई है गैस की लौ, नहीं बना पा रहा खाना झटपझ, तो ध्‍यान दें इन बातों पर

गेस्‍ट आने वाले हैं या आपको ऑफिस जाने की जल्‍दी है, खाना गैस पर पक रहा है, लेकिन स्‍टोव की फ्लेम धीमे-धीमे काम कर रही है, कितना गुस्‍सा आता है न! पर आपको बता दें कि यही वो टाइम है जब आपको अपने स्‍टोव को चेंज करने की जरूरत होती है. साथ ही आप कम दाम में खरीद सकते हैं Lifelong, MILTON, Sunshine, Prestige और Bajaj के गैस स्‍टोव.

Hindi