कौन हैं कृष इस्सरदासानी? भारतीय छात्र जिसे वापस भेजने की कोशिश में ट्रंप सरकार को कोर्ट से लगा झटका
डोनाल्ड ट्रंप की सरकार अपनी डिपोर्टेशन पॉलिसी के साथ कृष लाल इस्सरदासानी को अमेरिका से निकालकर वापस भारत भेजना चाहती थी लेकिन अब अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट ने सरकार के ऐसे किसी प्रयास पर रोक लगा दी है.
Hindi