Amazon लेकर आया है Prime Shopping ऑप्शन, 399 रुपये में होगी शॉपिंग वो भी बचत में
Amazon Prime Shopping एक बजट-फ्रेंडली मेंबरशिप प्लान है, जिसके लिए आपको एक साल के लिए 399 रुपए देने होंगे. यह फ्री वन डे और टू डे डिलीवरी, डील्स पर जल्दी एक्सेस, और Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक देता है, हालांकि, इसमें एंटरटेनमेंट और डिजिटल कंटेंट शामिल नहीं है.
Hindi