मेरठ में मुस्कान के बाद एक और पत्नी बनी कातिल, प्रेमी संग पति को मारा फिर शव को सांप से कटवाया; सच जान उड़े होश
मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबर पुर का निवासी 25 वर्षीय अमित मजदूरी का काम करता था, और शनिवार को रात भी मजदूरी से लौट कर खाना खाकर अपने बिस्तर पर सो गया था. रविवार सुबह जब अमित को सांप के डसने की सूचना फैली तो गांव के लोग जमा हो गए.
Hindi