Sambhal MP Ziya Ur Rehman Barq ने जताया न्यायपालिका पर भरोसा, कहा- मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा

Sambhal MP Ziya Ur Rehman Barq संभल में हुई घटना के संबंध में गठित न्यायिक आयोग के समक्ष पेश हुए। उन्होंने कहा कि आयोग ने उनसे जो भी सवाल पूछे, उनसे जुड़ी सभी जानकारियाँ उन्होंने आयोग को उपलब्ध करा दी हैं। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा और उन्हें देश की न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। #SamajwadiParty #UPNews #ZiaurRahmanBarq #UttarPradesh #Sambhal #SambhalViolence

Videos