वक्फ कानून पर लगेगी रोक या कोई और रास्ता? CJI के केंद्र से तीखे सवाल, सिब्बल की दलीलें, आज फिर 'सुप्रीम' सुनवाई
वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को करीब 70 मिनट तक तीखी बहस चली. अदालत ने केंद्र से कई तीखे सवाल पूछे. इससे ये तो साफ हो गया कि अदालत इस कानून (Waqf Law) को लेकर अंतरिम आदेश जारी करेगी. सबके मन में एक ही सवाल है कि अंतरिम देश क्या होगा. क्या इस कानून पर रोक लगा दी जाएगी?
Hindi