18 हजार रुपए की एक चींटी, इसकी तस्करी क्यों होने लगी?
पकड़े गए तस्करों के पास से विशालकाय अफ्रीकी हार्वेस्टर चींटियां भी बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत कुछ ब्रिटिश व्यापारियों के अनुसार प्रति चींटी 170 पाउंड यानी (लगभग 18 हजार रुपये) तक है.
Hindi