सलमान, अजय और अक्षय को ढाई किलो के हाथ से रोके हुए हैं सनी देओल, रेड, सिकंदर और केसरी 2 पर यूं भारी पड़ रही जाट

सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को सनी देओल अपने ढाई किलो के हाथ से कुछ ऐसे रोके हुए हैं कि आगे आने देने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सलमान खान की सिकंदर, अजय देवगन की रेड 2 और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 पर सनी देओल की जाट खूब भारी पड़ रही है.

Hindi