Trump Tarrif War: राष्ट्रपति पद से हटने के बाद Biden की पहली हुंकार, Donald Trump पर बोला बड़ा हमला
Trump Tarrif War: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद से हटने के बाद पहली बार जनता के सामने आकर भाषण दिया है और उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके काम करने के तरीके की खुलकर आलोचना की है. बाइडेन ने शिकागो में एक सम्मेलन में कहा, "100 दिनों से भी कम समय में, इस प्रशासन ने इतना नुकसान और इतना विनाश किया है - यह आश्चर्यजनक है कि ऐसा इतनी जल्द हो सकता है."
Videos