आगजनी, सुनसान सड़कें और चारों तरफ डर का साया...हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में कैसे हालात, NDTV रिपोर्ट में जानें
Murshidabad Waqf Violence: मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर के बेडबुना गांव के लोग आज भी उस मंजर को भूल नहीं पा रहे हैं जब 11 अप्रैल को वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आई 120 घरों में भीड़ ने कथित रूप से आग लगा दी और नकदी, गहने व मवेशी लूट लिए और उनके सामने अनिश्चित भविष्य छोड़ दिया.
Hindi