64 साल के एक्टर पर लगा 200 करोड़ का दांव, जाट के डायरेक्टर से है ब्लॉकबस्टर कनेक्शन
64 साल के इस एक्टर को एक्शन किंग के नाम से जाना जाता है. इसके डायलॉग और एक्शन पर खूब तालियां बजती हैं. यही नहीं, सनी देओल की जाट फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की अगली फिल्म में भी यह एक्टर नजर आ सकता है.
Hindi