ईरान से कैसी न्यूक्लियर डील चाहता है अमेरिका? ट्रंप दिखा रहे सैन्य पावर, विशेष दूत ने स्टैंड बदला
अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि अगर तेहरान को वाशिंगटन के साथ कोई डील करनी है तो अपने परमाणु संवर्धन कार्यक्रम (न्यूक्लियर एनरिचमेंट प्रोग्राम) को "रोकना और समाप्त करना होगा".
Hindi