35 साल पहले यूं हुआ था अग्निपथ का प्रीमियर, बस में सवार होकर थियेटर पहुंची थी पूरी स्टार कास्ट, बिग बी के साथ जया भी आई थीं नजर
अग्निपथ के प्रीमियर के दौरान जया बच्चन भी अमिताभ बच्चन के साथ प्रोग्राम में आई थीं. उन्होंने स्टेज पर एक सीन का जिक्र किया औऱ पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा.
Hindi