नेशनल हेराल्‍ड मामला: राहुल-सोनिया के खिलाफ चार्जशीट, जानिए मामले से जुड़ी बड़ी बातें 

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज के प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. यह पहला मामला है, जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को किसी चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर हमला बोलते हुए इसे बदले की राजनीति बताया है. आइए जानते हैं कि क्‍या है नेशनल हेराल्‍ड केस और इस मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें.

Hindi