गर्मियों में होंठों को नमी देते हैं लिप बाम, जानिए कम दाम में बेहतर क्वालिटी के Lip Balm कहां से खरीदें
Top lip balm for summer: होंठ अनोखे होते हैं. इनमें ऑयल ग्रंथियां नहीं होती हैं, जिससे ये सूखने, डैमेज होने लगते हैं. गर्म हवा इन्हें ड्राई और परतदार बनाने लगती है. ऐसे में हमें जरूरत होती हैं एक अच्छी क्वालिटी के लिप बाम की, जो इन्हें नमी और सुरक्षा दें.
Hindi