हैरी पॉटर के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, टीवी सीरीज के एक्टर्स के नाम आए सामने, जानें कौन निभाएगा डंबलडोर से लेकर हैग्रिड का रोल
बच्चे हो या बूढ़े, हैरी पॉटर सीरीज एक ऐसी सीरीज है, जो पिछले 2 दशकों से दुनिया भर में फैंटसी जॉनर लवर्स का पहला प्यार रही है. हैरी पॉटर के फैंस इस सीरीज की किताबें, फिल्म्स और हर छोटी से छोटी चीज का कलेक्शन रखा करते थे.
Hindi