प्यास भी बुझ रही, मौज-मस्ती भी... भीषण गर्मी में वन्यजीवों की प्यास बुझा रहे रिजर्व फॉरेस्ट में बने ये जलाशय
राजाजी टाइगर नेशनल पार्क के चीला वाली रेंज में बने वाटर होल्स यानी जलाशय 10 मीटर से लेकर 70 मीटर तक चौड़े है. इनमें पानी भी भरपूर मात्रा में है. जब ये वाटर होल भर जाते हैं तो उनका पानी बर्बाद नहीं होता. जानिए कैसे हो रही है पानी की बचत?
Hindi