बॉक्सिंग पर बनी ऐसी फिल्म सिनेमाघरों में लग गई लाइनें, साउथ ने फिर दिखाया बिग बजट और स्टार नहीं कहानी होती है बॉस

Alappuzha Gymkhana Box Office Collection: फिल्म चलाने के लिए बड़े-बड़े स्टार या सेट की जरूरत नहीं होती है. जरूरत होती है तो मजबूत कहानी, सधे हुए डायरेक्शन और दिल को छू लेने वाली एक्टिंग की. वैसे भी इन दिनों कम बजट में बड़े चमत्कार कैसे किए जाते हैं, यह सभी इंडस्ट्री को मलयालम सिनेमा से सीखना चाहिए.

Hindi