तहव्वुर को कसाब जैसी सजा का डर! उसके साथ आगे क्या होगा, कानून की एक-एक धारा जान रहा- सूत्र
तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) करीब 16 साल अमेरिका की जेल में बंद रहने के बाद अब भारतीय कानून के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है. उसे डर है कि उसे कसाब की तरह ही फांसी के फंदे पर न लटका दिया जाए.
Hindi