वाराणसी की दालमंडी पर चलेगा बुलडोजर, व्यापारी कर रहे आपत्ति, जानें पूरा मामला
प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जैसवाल का दावा है कि वाराणसी के बीएचयू से नरिया और भजुवीर में 100 साल से कब्जा था, उसे हटाया गया. उसी क्रम में वाराणसी की दालमंडी में भी हम काम कर रहे हैं. यहां 187 मकान हैं, जिन्हें हटाया जायेगा.
Hindi