ये कैसी व्यवस्था! कार की हेडलाइट में तीरंदाजी प्रतियोगिता | Haryana News | Viral Video | Shorts

Haryana News: हरियाणा के जिला भिवानी के गांव सांगा में 10 से 12 अप्रैल 2025 को 38वीं हरियाणा राज्य तीरंदाजी चैंपियनशिप लड़कों के लिए आयोजित की गई । यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य तीरंदाजी के सचिव रामनिवास हुड्डा की देखरेख में आयोजित की गई थी । इस प्रतियोगिता में अंडर 10 अंडर ,13 ,15 और सब जूनियर सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया था । लेकिन हैरानी की बात तब देखने को मिली जब इस प्रतियोगिता का एक वीडियो वायरल हुआ है वीडियो में घोर लापरवाही देखी जा सकती है प्रतियोगिता रात के अंधेरे में कार की हेडलाइट जलाकर करवाई गई.

Videos