तीन साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म, 100 करोड़ के बजट में कमाए थे 1250 करोड़- हीरो ने खुद लिखे थे अपने डायलॉग
आज केजीएफ चैप्टर 2 की तीसरी सालगिरह है. ये फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही, बल्कि इंडियन एक्शन फिल्मों का अंदाज भी बदल दिया. रॉकिंग स्टार यश ने इसमें रॉकी भाई का दमदार रोल निभाया था. फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया था और प्रोडक्शन विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया था. केजीएफ चैप्टर 2 का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये भारत की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल है.
दिलचस्प यह है कि केजीएफ चैप्टर 2 के हीरो यश ने फिल्म के लिए अपने अधिकतर डायलॉग खुद ही लिखे थे. यही नहीं, जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त की यह पहला कामयाबी फिल्म थी. इस फिल्म में संजय दत्त की आवाज को ना सिर्फ कन्नड़ बल्कि हिंदी में भी डब किया गया था.
दमदार कहानी, शानदार एक्शन और बड़े लेवल के विजुअल्स की वजह से केजीएफ चैप्टर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक कल्चर बन गई. आज भी इसके दमदार डायलॉग्स, रवि बसरूर का जबरदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक और इसके गाने लोगों की प्लेलिस्ट और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में थे. केजीएफ चैप्टर 2 ने पैन-इंडिया सिनेमा का स्तर और ऊंचा कर दिया, जो हर भाषा और राज्य के दर्शकों से गहराई से जुड़ गई.
फिल्म के विजुअल टोन को सिनेमैटोग्राफर भुवन गौड़ा ने बखूबी संवारा, जिन्होंने स्केल और इमोशन के बीच बेहतरीन संतुलन बनाया. वहीं, आर्ट डायरेक्टर शिवकुमार जे के प्रोडक्शन डिजाइन ने केजीएफ यूनिवर्स की अनोखी दुनिया और माहौल रचने में अहम भूमिका निभाई. रॉकी भाई की विरासत जिंदा है, और अब सब की निगाहें टिकी हैं उस अगले चैप्टर पर, जिसका इंतज़ार हर कोई बेसब्री से कर रहा है.
Hindi