82 की उम्र में अमिताभ बच्चन को हुई फॉलोअर्स ना बढ़ने की चिंता! 49 मिलियन फॉलोअर्स पर बिग बी ने लिखा- कोई उपाय हो तो...
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी हाजिर जवाबी और ह्यूमर के लिए काफी फेमस हैं. उनके स्क्रीन पर एक्टिंग से लेकर कौन बनेगा करोड़पति और सोशल मीडिया पर पोस्ट में उनके अंदाज का हर कोई फैन है, जिसके चलते इंस्टाग्राम पर उनके 37.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि ट्विटर पर 49 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हालांकि हाल ही में 82 वर्षीय एक्टर ने 49 मिलियन फॉलोअर्स एक्स पर ना बढ़ पाने की चिंता जाहिर करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर सुबह 12 बजकर 9 मिनट पर लिखा, बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M followers का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है. कोई उपाय हो तो बताइए !!! इस पोस्ट करते ही एक्स यूजर्स ने बिग बी को आइडिया देना शुरू कर दिया. किसी ने न्यूज शेयर करने को कहा तो किसी ने राजनीति के मुद्दों पर अपनी राय देने के लिए कहा है. इसके चलते सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं कई लोगों ने उन्हें पत्नी जया बच्चन के साथ तस्वीर शेयर करने के लिए कहा.
यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने एक्स पर अपने पोस्ट से ध्यान खींचा है. इससे पहले उनका एक पोस्ट काफी वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था जाने का वक्त आ गया है. इसके बाद सुपरस्टार के रिटायरमेंट की अफवाहों को हवा मिली थी. लेकिन शो में ही उन्होंने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है... गजब बात करते हो यार. और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है. तो घर पहुंचते पहुंचते 1-2 बज जाते हैं. वो लिखते लिखते हमको नींद आ गई. तो वो वहीं तक रह गया. जाने का वक्त और हम सो गए.
Hindi