ये बच्चा नहीं होता तो नहीं बन पाती सनी देओल की जाट, किया ऐसा कमबैक चलने नहीं दे रहा शाहरुख-सलमान की फिल्में...पहचाना क्या?

अक्सर हम आपको ऐसी पुरानी थ्रोबैक तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा के कलाकार बहुत अलग लगते हैं और इन तस्वीरों में इन्हें पहचान पाना भी बहुत मुश्किल होता है. इसी कड़ी में आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के दो पंजाबी गबरु जवानों की ऐसी तस्वीर जो इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बहुत ही मासूम लग रहे हैं और एक तो बेचारा निक्कर पहन रोनी सी सूरत बनाएं नजर आ रहा है. चलिए एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इसमें से एक कलाकार तो पाकिस्तान में भारत के झंडे तक गाड़ आया है. और इनकी हाल ही में फिल्म जाट रिलीज हुई है, जो सिनेमाघरों में खूब नोट छाप रही है.

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों में बॉलीवुड के दो नायाब सितारे छुपे हैं. अगर तस्वीर को देखने के बाद भी आप अंदाजा नहीं लग पा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इस फोटो में बीच में शख्स की गोद में बॉबी देओल बैठे हुए हैं और उस शख्स ने जिसके कंधे पर हाथ रखा है, वो सनी देओल हैं. इस तस्वीर में सनी और बॉबी बहुत ही मासूम लग रहे हैं और बॉबी देओल तो सिर्फ निक्कर पहने रोनी सी सूरत बनाए नजर आ रहे हैं.

सनी देओल इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म जाट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. जहां 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजीटिव रिव्यू मिले. तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की कमाई जारी है.

Hindi