देशभर में UPI सर्विस ठीक से नहीं कर रही काम, अब ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें? लोग परेशान

देशभर में आज UPI सर्विस सही से काम नहीं कर रही है. ऑनलाइन पेमेंट करने में लोगों को परेशानी हो रही है. गगूल पे, फोन पे और पेटीएम (Google Pay, Paytm) जैसी ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज (UPI Service Down) ठीक से काम नहीं कर रही हैं, जिससे बहुत से लोग पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं.  ज्यादातर लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इन्हीं ऐप के जरिए सामान खरीदते हैं या पेमेंट करते हैं. कैश तो बहुत ही कम लोगों के पास आजकल मिलता है.

देशभर में आज UPI पेमेंट में बाधा

ऑटो रिक्शा से लेकर पान-सिगरेट खरीदने तक, हर जगह आजकल ऑनलाइन पेमेंट ज्यादा चलन में है. इससे छुट्टे की दिक्कत भी नहीं होती. कम पेमेंट भी आसानी से हो जाती है. आज जब ऑनलाइन पेमेंट सर्विस ठीक से काम नहीं कर रही है तो देशभर के करोड़ों लोगों को परेशानी हो रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कैश नहीं है, अब पेमेंट कैसे रहें?

कई लोग तो यही सोचकर परेशान हो रहे हैं कि वह ऑफिस से घर कैसे जाएंगे. या वह दूध और राशन कैसे खरीदें, उनके पास कैश तो है ही नहीं. डिजिटल पेमेंट सर्विस ठीक से काम नहीं कर रही है अब करें तो क्या करें. ये वाकई बहुत बड़ी परेशानी है. खासकर उस यूथ के लिए जो सिर्फ मोबाइल को ही अपना बैंक बैलेंस समझता है.

Latest and Breaking News on NDTV

बटुए में कैश नहीं रखने वालों को ज्यादा परेशानी

बस एक क्लिक पर कोई भी सामान खरीद लेता है. UPI पमेंट का चलन खासकर यूथ और मिड एज के लोगों में ज्यादा है. बुजुर्ग तो बहुत ही कम इस सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. वह पैसे बटुआ में कैश लेकर साथ चलने में ज्यादा यकीन रखते हैं.

Hindi