LIVE: हनुमान जयंती के मौके पर कई मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

आज पूरे देश में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाए रही है. इस अवसर पर देश के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जगह-जगह हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्राएं निकाली जाएंगी, जिनमें बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु शामिल होंगे. शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.

मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के जोन-3 के डीसीपी जयंत बजबले ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहेगी. इसे देखते हुए जोन-3 में सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त किया गया है.

Hindi