अहमदाबाद के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, लोगों ने बालकनी से लटककर बचाई जान; वीडियो देख सिहर जाएंगे
गुजरात के अहमदाबाद के एक अपार्टमेंट में शुक्रवार शाम अचानक भीषण आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग ने अपार्टमेंट के बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. आग की बड़ी लपटें उठने लगीं. आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया. इस दौरान वहां फंसे लोगों ने जान हथेली पर रखकर किसी तरह खुद को और बच्चों को बचाया.
घटना अहमदाबाद के खोखर सर्किल स्थित परिस्कर-1 अपार्टमेंट की है.
इस घटना की तस्वीरें भी सामने आयी है. इसमें दिख रहा है कि कैसे लोग खुद की और अपने बच्चों की जान बचा रहे हैं. तस्वीरें विचलित कर सकती हैं.
आग लगते ही जान बचाने के लिए लोग कूदने लगे. उन्होंने खिड़की से लटककर अपनी जान बचाई.
Hindi