Hanuman Jayanti Rangoli Designs: हनुमान जयंती पर घर के आंगन में बनाएं ये रंगोली डिजाइन, देखें 7 खूबसूरत Photos

Hanuman Jayanti 2025 Rangoli Designs: हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का बेहद महत्व है. इस साल शनिवार, 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti 2025 Date) मनाया जाएगा. ऐसे में हनुमान भक्तों ने इसे लेकर अभी से तमाम तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. गौरतलब है कि हनुमान जयंती के मौके पर भक्त बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर सुख और समृद्धि की कामना करते हैं. इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है, मंदिरों को सुंदर सजाया जाता है. साथ ही हनुमान जयंती के मौके पर लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर घर को भी सुंदर सजाते हैं. इस सजावट का एक हिस्सा रंगोली भी है.

दरअसल, हिंदू धर्म में किसी भी त्योहार के मौके पर घर के आंगन में रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में हनुमान भक्त उनकी जयंती पर भी अपने आंगन में रंगोली बनाते हैं. इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत रंगोली डिजाइन की तस्वीरें और वीडियो लेकर आए हैं, आप इनमें से चुनकर अपने आंगन को सजा सकते हैं.  आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

हनुमान जयंती पर घर के आंगन में बनाएं ये 8 खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स 

गदा रंगोली डिजाइन 

अगर आप पहली बार रंगोली बनाने वाले हैं और ऐसे में कोई आसान रंगोली डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो हनुमान जी का प्रिय गदा बना सकते हैं. 

सिंपल रंगोली डिजाइन

इस तरह का सिंपल रंगोली डिजाइन भी मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगा. ऐसे में अगर आपके पास समय कम है, तो आप इस तरह की रंगोली अपने घर के आंगन में बना सकते हैं.

मंडलाकार हनुमान रंगोली 

आप इस तरह गोल आकार में हनुमान जी की आकृति बना सकते हैं. ये रंगोली डिजाइन बनाने में भी आसान है, साथ ही देखने में भी अच्छा लगने वाला है.

हनुमान जी की आकृति

इन सब से अलग अगर आप हनुमान जी का मुख बना सकते हैं. रंगोली के इन डिजाइन को देखकर हर कोई आपकी तारीफ करने वाला है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Hindi