America से Indian Students को किया जा रहा Deport, जानें US ने लगाए कौनसे आरोप ? | Donald Trump
Foreign Students Deportation From America: अमेरिका में सैकड़ों विदशी छात्रों को देश छोड़ने का फरमान आया है, इनमें कई भारतीय छात्र भी हैं..इन छात्रों के वीजा को अनमेरिका की सरकार ने रद्द कर दिया है..जिन छात्रों को वहां से निकाला जा रहा है उनको यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की तरफ से मेल रिसीव हुए हैं जिसमें उनको ये हिदायत दी गई है कि वो खुद को सेल्फ डिपोर्ट कर लें क्योंकि उनके वीजा को सरकार ने रद्द कर दिया है..इसके पीछे जो वजह बताई गई है इन छात्रों पर लगे आरोप..इन स्टूडेंट्स के डिपोर्टेशन को लेकर जो मेल आए हैं उनमें उन छात्रों पर चोरी-चकारी, ड्रंक ड्राइविंग यानि कि नशे में गाड़ी चलाने जैसे आरोप लगे हैं..
Videos