कृपया इसे घर पर न आज़माएं...इंटरनेट सेंसेशन बना 'फ्लाइंग दही वड़ा', 12 फीट तक हवा में उछाल देता है दुकानदार
Indore food vendor flying dahi vada video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. इसी क्रम में एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाइंग दही वड़े को बनते दिखाया जा रहा है. इंदौर के जोशी दही वड़ा हाउस का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक फूड वेंडर अपने खास अंदाज़ में 'फ्लाइंग दही वड़ा' बनाते नजर आ रहा है. इस अनोखे अंदाज ने इंटरनेट यूज़र्स को हैरान कर दिया है.
सिग्नेचर स्टाइल फ्लाइंग दही वड़ा (indore flying dahi vada video)
ये वीडियो फूड ब्लॉगर करण दुआ ने अपने इंदौर दौरे के दौरान शूट किया था. उन्होंने न केवल दही वड़ा का स्वाद चखा, बल्कि इसको बनाने का अनोखा तरीका भी कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वेंडर पहले वड़े को प्लेट में रखता है और फिर उसे हवा में उछाल देता है. हैरानी की बात ये है कि वो बिना देखे ही प्लेट को हवा में पकड़ लेता है और झटपट उस पर चटनी की लेयर डाल देता है. इसके बाद वो फिर से प्लेट को हवा में उछालता है और अपना सिग्नेचर स्टाइल दिखाते हुए मसालों की बौछार करता है.
यहां देखें वीडियो
लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं (dahi vada throwing style)
वीडियो में वेंडर कहते नजर आते हैं, 'ध्यान से देखिए.' उनके अंदाज ने जहां कुछ लोगों को इम्प्रेस किया, वहीं कुछ यूज़र्स ने सवाल उठाए कि, हवा में फेंकने से क्या बदलता है? इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने इसे फूड आर्ट कहा, तो कुछ ने इसे सिर्फ ड्रामा बताया. हालांकि, इंदौर के स्थानीय लोगों के लिए यह अंदाज नया नहीं है. जोशी दही वड़ा हाउस वर्षों से इस अंदाज में दही वड़ा पेश करता आ रहा है और यही इसकी पहचान भी है. सोशल मीडिया की दुनिया में यह वीडियो न केवल वायरल हो गया है, बल्कि अब यह टूरिस्ट्स की लिस्ट में एक मस्ट विजिट जगह बनती जा रही है.
ये भी पढ़ें:-गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
Hindi