School Fees Hike: स्कूल फीस की मार, अभिभावक लाचार; जानें क्या बता रहा है LocalCircles का सर्वे

School Fees Hike: स्कूल खुलने के साथ ही फीस बढ़ोतरी को लेकर पैरंट्स की चिंता बढ़ गई है, लोकल सर्कल्स के सर्वे में 44% पैरंट्स ने बताया कि उनके बच्चों के स्कूलों की फीस पिछले तीन साल में 50% से 80% तक बढ़ चुकी है. सर्वे में देश के 309 जिलों से 31 हजार अभिभावकों ने हिस्सा लिया सर्वे में कहा गया है कि देश में प्राइवेट स्कूल्स की फीस इतनी ज्यादा हो गई है कि मिडिल क्लास और निम्न आय वर्ग के परिवार परेशान हैं. कई पैरंट्स लोन लेकर या अपनी जरूरतें कम कर बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं. #SchoolFees #School #Education #India #Student #EducationNews #IndianEducation

Videos