'जूता चुराई' में मचा बवाल, साली को 50 हजार की जगह मिले 5 हजार, दूल्हे को कहा- भिखारी
Juta Churai Rasam Saali Ne 50000 Maange: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक शादी समारोह में 'जूता चुराई' की रस्म के दौरान दूल्हे द्वारा कम पैसे देने पर दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को 'भिखारी' कह डाला. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और लाठी-डंडे चल गए. शादी का माहौल मिनटों में जंग का मैदान बन गया. जानकारी के मुताबिक, गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. सभी रस्में सही तरीके से पूरी हो रही थीं, जैसे ही 'जूता चुराई' की रस्म शुरू हुई, दुल्हन की बहनों ने परंपरा के अनुसार दूल्हे की जूते चुराए और फिर पैसे मांगने लगीं.
क्या है पूरा मामला? (Bijnor wedding fight)
दूल्हे पक्ष ने हंसी-मजाक में कुछ कम रकम दी, लेकिन दुल्हन पक्ष इस बात को लेकर नाराज हो गया. बताया जा रहा है कि दूल्हे की साली ने जूता चुराई की रस्म के लिए 50 हजार रुपये की मांग रखी थी. दूल्हे ने भी शादी की रस्म निभाते हुए 5 हजार रुपये अपनी साली को दे दिए. नाराजगी इतनी बढ़ गई कि दुल्हन पक्ष की महिलाओं ने दूल्हे को 'भिखारी' तक कह डाला. ये सुनकर दूल्हे के रिश्तेदार भड़क उठे.
पुलिस आई, मामला शांत हुआ (dispute in Juta Churai ritual)
देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई. कुछ ही देर में लाठी-डंडे निकल आए और शादी का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि मामला आपसी समझौते से सुलझा लिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग शादी में मारपीट होते देख रहे हैं. लोग हैरान हैं कि एक छोटी सी रस्म कैसे झगड़े का कारण बन गई.
ये भी पढ़ें:-सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
Hindi