Waqf की संपत्तियों पर Atiq Ahmed के परिवार का कब्जा, NDTV के पास जांच Report और FIR की कॉपी |UP News

Waqf Property: माफिया अतीक अहमद के परिवार और करीबियों ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है. जानकारी के अनुसार करीब 71 करोड़ की संपत्तियों पर अतीक अहमद के परिवार और करीबियों कब्जा है. संपत्तियों में कई दुकानें ,मकान और बहुमंजिला इमारतें शामिल हैं. इतना ही नहीं वक्फ की जमीनों की मिट्टी तक निकलाकर बेची गई है. इन सभी संपत्तियों की जांच उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मंडलायुक्त प्रयागराज ने की थी. जांच में पाया गया कि प्रयागराज वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुत्तलवी सैयद मोहम्मद अशीयम ने अतीक के परिवार को वक्फ की जमीनों पर कब्जा कराया और पैसे की उगाही की. इसके बाद मुत्तलवी को हटा दिया गया और वक्फ का नया मुत्तलवी नियुक्त कर दिया गया.

Videos