8 साल बाद स्क्रीन पर हो रही है इस एक्टर की वापसी, हंसाने के साथ डराते भी आएंगे नजर
बॉलीवुड की पसंदीदा कॉमिक जोड़ी श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर एक बार फिर साथ आ रहे हैं और एक दमदार हॉरर-कॉमेडी लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म कंपकपी जो 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दिवंगत संगीत सिवन के डायरेक्शन यह फिल्म उनके आखिरी प्रोजेक्ट में से एक है, जिसे पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान पूरा किया गया. संगीत सिवन का निधन मई 2024 में हुआ था. कंपकपी, 2023 की मलयालम ब्लॉकबस्टर रोमंचम की हिंदी रीमेक है, जिसे जीतू माधवन ने डायरेक्ट किया है.
सौबिन शाहिर और अर्जुन अशोकन की ओरिजनल फिल्म को हॉरर और कॉमेडी के शानदार मिक्स के लिए सराहा गया था, और तलपड़े और कपूर अपने किरदारों में अपना अलग अंदाज लाने के लिए तैयार हैं. गोलमाल फ्रैंचाइजी में उनका पिछला कोलैब, जो अपने कॉमिक टैलेंट के लिए जाना जाता है, फैन्स को उन्हें एक ऐसी शैली में फिर से साथ देखने के लिए एक्साइट करता है जो डराने और हंसाने दोनों का वादा करती है.
इस फिल्म को जयेश पटेल और उमेश केआर बंसल ने जी स्टूडियोज और ब्रावो एंटरटेनमेंट के बैनर तले पेश किया है. इसकी दुनिया भर में रिलीज की प्लानिंग जी स्टूडियोज ने बनाई है. डिफ्रेंट टैगलाइन- आत्माजी दर्शन दो ना- फिल्म के खौफनाक लेकिन कॉमिक माहौल को और बढ़ाती है जो कॉमेडी में लिपटे अलौकिक मोड़ की तरफ इशारा करती है.
क्या कूल हैं हम जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्शन की संगीत सिवन की विरासत के साथ, कंपकपी से रोमांच और हंसी का एक बेहतरीन मिक्स पेश करने की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. रिलीज की तारीख नजदीक आने के साथ ही फैन्स और अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Hindi