Jaat Box Office Collection Prediction: गदर 2 की तरह बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ेगा जाट ? पहले दिन इतनी कमाई करेगी सनी देओल की फिल्म

Jaat Box Office Collection Prediction: सनी देओल की फिल्म जान जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. बीते दिनों जान का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जाट की कमाई को लेकर चर्चाओं बाजार गर्म हो गया है. जाट के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अनुमान भी शुरू हो गए हैं. जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि सनी देओल की फिल्म अच्छी ओपनिंग कर सकती है. 

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाट बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से 15 करोड़ के बीच में ओपनिंग कर सकती है. हालांकि अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. सनी देओल हाल ही कोमल नाहटा के साथ पॉडकास्ट पर नजर आए. उनसे बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह अपनी फिल्में कैसे चुनते हैं और खास तौर पर उन्होंने जाट को कैसे चुना. वह कभी भी अलग तरह की कहानियों को चुनने या यह सोचने से नहीं डरते कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेंगी. 

सनी देओल का मानना है कि हर कहानी ऐसी नहीं हो सकती जो दर्शकों को इस हद तक उत्साहित करे कि वे बड़ी संख्या में उसके पास आएं. हालांकि, एक कलाकार के रूप में, वह ऐसे प्रोजेक्ट चुनते हैं जो उनकी पर्सानिटी से मैच करते हो. सनी देओल ने कहा, 'मेरे पास कोई निर्धारित मानदंड नहीं है. मेरा मानना है कि जब किसी को कोई कहानी सुनाई जाती है, अगर वह उन्हें छूती है और अच्छा महसूस कराती है, तो यह काफी है.' 

Hindi