बिहार में महागठबंधन में सीटों पर रार, VIP ने मांगी 60, कांग्रेस बोली, हम तो 70 पर लड़ेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं. इससे पहले एनडीए और महागठबंधन में तैयारी तेज हो गई है. हलांकि महागठबंधन में ऑल इज वेल नहीं देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी की बिहार में सक्रियता बढ़ गई है. वहीं मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 60 सीटों की मांग की है. गठबंधन में बिना किसी बातचीत के मुकेश सहनी की पार्टी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
VIP पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी है उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए और वो हम लेकर रहेंगे. VIP के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि इस बात की घोषणा हमारे नेता मुकेश सहनी ने वाल्मीकि नगर के एक कार्यक्रम में किया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुकेश सहनी की पार्टी ने इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि पार्टी को किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली थी.
हम तो कम से कम 70 सीटों पर ही लड़ेंगे: कांग्रेस प्रवक्ता
VIP के इस ऐलान पर कांग्रेस का बयान भी सामने आया है कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर कौण्डिल्य ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्तर सीट पर चुनाव लड़ी थी. इसलिए इस बार भी कम से कम सत्तर सीट पर ही कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. गठबंधन में कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ने की बात कर रहा है इससे कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन RJD से है.
इधर सीट को लेकर महागठबंधन में शुरू हुए विवाद पर JDU और BJP मजे ले रही है. BJP प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि इन लोगों का यह गठबंधन सैद्धांतिक गठबंधन नहीं यह तो ठगबंधन है इसलिए इन लोगों में अपनी महत्वाकांक्षा को लेकर अभी से विवाद देखने को मिल रहा है.
JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि ये लोग आपस में अभी से सीट को लेकर झगड़ रहे है कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगा इससे कोई फायदा इन लोगों को नहीं होने वाला क्यूंकि जनता नीतीश कुमार के साथ है.
राजद ने क्या कहा?
वही इन सब के बीच RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि कुछ लोग बोलते रहते हैं जब तक समन्वय समिति की बैठक नहीं हो जाती गठबंधन में शामिल पार्टियो के शीर्ष नेतृत्व इस मुद्दे पर एक दूसरे से बात नहीं कर लेते तब तक इन बातों का कोई मतलब नहीं बनता. वैसे भी कौन कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगा यह तेजस्वी यादव तय करेंगे क्योंकि गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव है.
Hindi