कोलकाता: नशे में धुत फिल्म निर्माता ने बाजार में SUV से कई लोगों को रौंदा, 1 की मौत, 8 घायल
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ठाकुरपुकुर इलाके में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 35 वर्षीय टीवी डायरेक्टर सिद्धांत दास को गिरफ्तार किया है, जो नशे में गाड़ी चला रहा था. सिद्धांत के साथ कार में मौजूद एक महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि पीछे की सीट पर बैठी एक अन्य महिला हादसे के बाद मौके से फरार हो गई.
कैसे हुआ हादसा
यह हादसा रविवार, 6 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 9 बजे हुआ. सिद्धांत दास दक्षिण 24 परगना के बकड़ाहाट से दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट की ओर जा रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत और उसकी दो महिला सह-यात्रियों ने एक पार्टी से लौट रहे थे. रास्ते में सिद्धांत ने अपनी काली एसयूवी से कंट्रोल खो दिया और एक बंद सड़क पर घुस गया, जिसकी मरम्मत की जा रही थी. उसने गार्ड रेल्स तोड़ दिए और सड़क पर मौजूद तीन दोपहिया वाहनों और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी.
पुलिस ने पुष्टि की कि सिद्धांत नशे में था और उसकी कार से चार शराब की बोतलें बरामद हुईं. हादसे के बाद सिद्धांत ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसकी कार को रोक लिया, उसे बाहर खींचा और उसकी पिटाई कर दी. बाद में पुलिस ने उसे और उसकी एक सह-यात्री को हिरासत में ले लिया.
एसयूवी ने कई लोगों को मारी टक्कर
हादसे में 63 वर्षीय सब्जी विक्रेता अमीनुर रहमान को गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. अमीनुर के भतीजे मंजूर रहमान ने बताया, "मैं बाजार के बाहर सड़क पर खड़ा था. अचानक मैंने कार को देखा. उसने कम से कम सात लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक स्कूटर सवार और दो बाइक सवार शामिल थे." आठ घायलों में से छह को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन जॉयदेद मजूमदार की हालत गंभीर बनी हुई है.
Hindi