टाटा मोटर्स को तगड़ा झटका, JLR ने अमेरिका को शिपमेंट रोकी, 13% लुढ़के शेयर
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले का असर अब सीधे-सीधे कंपनियों पर दिखने लगा है. सोमवार सुबह टाटा मोटर्स के शेयरों (Tata Motors Stock Price) में भारी गिरावट देखी गई जब खबर आई कि उसकी कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) ने अमेरिका को गाड़ियों की शिपमेंट फिलहाल रोक दी है. JLR ने यह फैसला अमेरिका द्वारा इम्पोर्टेड लग्जरी गाड़ियों पर 25% टैरिफ लागू करने के बाद लिया है.
52 वीक लो पर पहुंचा शेयर
BSE पर टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Share Price) 11.61% गिरकर 542.55 रुपये पर आ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है. वहीं NSE पर शेयर 12.72% टूटकर 535.75 रुपये तक लुढ़क गया. यह गिरावट तब और अहम हो गई जब पूरे ग्लोबल मार्केट में गिरावट का माहौल था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स सोमवार को 5% से ज्यादा टूटे.
JLR ने अमेरिका को शिपमेंट क्यों रोकी ?
JLR ने कहा कि अमेरिका उसकी लग्जरी गाड़ियों के लिए एक बड़ा मार्केट है. लेकिन नए टैरिफ नियमों के बाद कंपनी अब अपने ट्रेड पार्टनर्स के साथ मिलकर आगे की स्ट्रैटेजी बना रही है. इसी प्रक्रिया में अप्रैल के लिए शिपमेंट को रोकने का फैसला लिया गया है. कंपनी ने कहा कि फिलहाल वह शॉर्ट टर्म ऐक्शन पर फोकस कर रही है, ताकि मिड और लॉन्ग टर्म प्लान्स तैयार किए जा सके.
अमेरिका JLR के लिए कितना अहम?
FY24 में JLR ने जो 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचीं, उनमें से करीब 23% सिर्फ अमेरिका में बेची गईं. ये सभी यूनिट्स यूके के प्लांट्स से एक्सपोर्ट की गई थीं. 3 अप्रैल से ट्रंप प्रशासन की नई 25% टैरिफ पॉलिसी लागू हुई है, जिसका असर अब कंपनियों पर दिखने लगा है.
ग्लोबल मार्केट पर भी टैरिफ का असर
ट्रंप की टैरिफ नीति (Trump Tariff Policy) का असर सिर्फ टाटा मोटर्स पर नहीं, बल्कि पूरे ग्लोबल इकनॉमी पर दिख रहा है. चीन ने भी रिटैलिएट किया है जिससे ट्रेड वॉर (Trade War) का डर और बढ़ गया है. यही वजह है कि सोमवार को एशियाई और अमेरिकी मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा.
ये भी पढ़ें- ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका में मंदी का खतरा गहराया, JP मॉर्गन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ से ग्लोबल मार्केट में हाहाकार, क्या लौट आया है 'ब्लैक मंडे'?
Stock Market Crash: ट्रंप टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार धाराशायी, निवेशकों के 19 लाख करोड़ रुपये डूबे
Hindi