इस एक्टर ने 70 साल में की 400 फिल्में, दो सुपरस्टार्स के पिता, जिन्होंने अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र के स्टारडम को दी थी चुनौती
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं कुछ ऐसे हैं, जो अपने किरदारों से दशकों तक हंसाते रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं 400 फिल्मों में काम कर चुके सुपरस्टार जगदीप, जिनका असली नाम सैय्यद इश्तायाक अहमद जाफरी है. उन्हें हिंदी सिनेमा के फेमस कॉमेडियन के रुप में जाना जाता है. हर कोई उनके फिल्मों में कॉमेडी टाइमिंग को याद करता है. जो नहीं जानते उन्हें धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की एवरग्रीन फिल्म शोले तो याद ही होगा, जो 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. इसमें जगदीप का किरदार सूरमा भोपाली का था, जो काफी फेमस हुआ है.
शोले में उनका डायलॉग था, ‘हमारा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है.', जो आज भी काफी फेमस है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1951 में बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘अफसाना' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी, जिसके बाद उन्होंने अपने बेहतरीन किरदारों में से एक निभाया. वहीं उनकी फिल्मी सफर 70 साल से भी ज्यादा का है, जिसमें शोले के अलावा ब्रह्मचारी, दो बीघा जमीन, पुराना मंदिर, अंदाज अपना अपना जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. आमिर खान और सलमान खान की अंदाज अपना अपना, जो 25 अप्रैल को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. उसमें जगदीप ने भाईजान के पिता का रोल निभाया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो जगदीप का जन्म 29 मार्च 1939 को मध्य प्रदेश के दतिया में हुआ. 1947 में बंटवारे के बाद वे अपने परिवार के साथ मुंबई आ गए. हालांकि बचपन में घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने घर का खर्च चलाने के लिए सड़कों पर साबुन, कंघी आदि छोटी-मोटी चीजें बेचना शुरू कर दिया. जगदीप ने तीन शादियां कीं, जिनसे उनके 6 बच्चे हैं, उनमें जावेद जाफरी और नावेद जाफरी उनकी दूसरी पत्नी के बच्चे हैं. जगदीप का 8 जुलाई 2020 को मुंबई में निधन हो गया.
Hindi