इस फिल्म ने बचाया था अमिताभ बच्चन का करियर, 90 करोड़ के कर्ज से निकाला, लेकिन इसी नाम से दोबारा बनी मूवी तो हुआ करोड़ों का नुकसान

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है, जिन्होंने अपने करियर में दीवार, जंजीर और हम जैसी फिल्में दीं. इन्होंने बिग बी को एक नई पहचान दी. लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी दीं, जिसके कारण उनका करियर का ग्राफ डूबता चला गया. लेकिन इस मुश्किल के समय में 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा के साथ उनकी एक फिल्म ने ना सिर्फ अमिताभ बच्चन के करियर को एक नई उड़ान दी बल्किन सुपरस्टार के सिर से 90 करोड़ का कर्ज भी हटाया. 

जैसा कि आप जानते हैं 90 के दशक में गोविंदा एक सुपरस्टार थे, जिन्हें टॉप फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों में लेने की ख्वाहिश रखते थे. वहीं अमिताभ बच्चन ने भी जब उनके साथ काम किया तो उनके करियर को उछाल मिल गया. फिल्म थी 1998 में आई बड़े मियां और छोटे मियां. इससे पहले बिग बी करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दीं, जिसमें मृत्युदाता और मेजर साब जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. 

एक्टिंग के अलावा अमिताभ बच्चन ने प्रोडक्शन वेंचर भी खोला, जो फेल हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उन पर 90 करोड़ का कर्ज आ गया था. वहीं यह भी कहा गया कि असफलताओं से निराश होकर बिग बी ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर रिटायर होने का भी सोच लिया था. जबकि 5 साल का ब्रेक लेकर वह सिल्वर स्क्रीन पर मृत्युदाता के साथ लौटे तो वह भी फ्लॉप हो गई. 

रिपोर्ट्स की मानें तो डेविड धवन ने अमिताभ बच्चन को अप्रोज किया और उन्हें गोविंदा के साथ एक फिल्म में काम करने के लिए कहा. वहीं दोनों ने बड़े मियां छोटे मियां में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 35.14 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ फिल्म 1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.  इसमें गोविंदा और बिग बी के अलावा राम्या कृष्णन और रवीना टंडन लीड रोल में थे. 

बता दें कि 2024 में इसी नाम से फिल्म बनीं, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आए. वहीं अली अब्बास जफर ने डायरेक्शन किया. फिल्म का बजट 350 करोड़ था. जबकि बॉक्स ऑफिस पर बड़े मियां छोटे मियां ने केवल 111.49 करोड़ की ही कमाई हासिल की. 

Hindi