70 के दशक का जाना माना विलेन, जिन्हें सर कहकर बुलाते थे अमिताभ बच्चन, उनका बेटा बन गया है बॉलीवुड का टॉप डायरेक्टर
डायरेक्टर रोहित शेट्टी को अधिकांश लोग जानते हैं. रोहित शेट्टी के पिता भी बॉलीवुड जगत का हिस्सा रहे हैं लेकिन उनको बहुत ही कम लोग जानते हैं. रोहित शेट्टी के पिता का नाम एमबी शेट्टी है. वे बॉलीवुड में 70 के दशक के जाने-माने विलेन रह चुके हैं. इन्होंने कई हीरोज के साथ काम किया है. वे निभाते तो थे विलेन का रोल लेकिन वो मन के उतने ही सहज और शांत स्वभाव के थे. वो हर एक्टर्स को कंफर्टेबल करवाते थे, उनका पहले ही ये पूछना हो जाता था कि एक्टर स्टंट करने में कंफर्टेबल है या नहीं, कर पाएगा या नहीं. केबीसी के मंच पर पहुंचे उनके बेटे के साथ अमिताभ बच्चन ने उनके साथ की हुई फिल्म 'डॉन' का किस्सा सुनाया था. तो चलिए अमिताभ बच्चन की वो कहानी सुनते हैं.
क्या है वीडियो में?
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सुहाना दौर के अकाउंट से शेयर किया गया है. उसमें देखा सकते हैं कि, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी केबीसी मंच पर बैठे हुए हैं. अमिताभ बच्चन रोहित शेट्टी के पिता के साथ काम की हुई मेमोरीज को याद करते हुए एक किस्सा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. बच्चन जी बता रहे हैं कि, 'रोहित के पिता जी, जिनको शेट्टी सर कहकर बुलाते थे. स्टंट कोऑर्डिनेटर जितने भी एक्शंस सींस होते थे वो हमको सिखाते थे और करवाते थे. कई फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.'
उन्होंने आगे बताया कि एमबी शेट्टी काफी ज्यादा मिलनसार स्वभाव था. स्टंट के लिए भी उन्होंने कभी भी जोर नहीं दिया था. उन्होंने बताया कि, 'स्टंट के लिए किसी पर भी जोर नहीं डाला. उनका कहना था कि होता है तो करो वर्ना डुप्लीकेट बुला लेंगे.' तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने अपनी यादें ताजा की थीं. साथ ही अमिताभ ने बताया कि बॉलीवुड और एक्शन ओरिएंटेड सींस में उनका काफी ज्यादा योगदान रहा है.
कैसी थी 'डॉन'?
अमिताभ बच्चन की डॉन फिल्म को हमेशा से ही बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म के तौर पर देखा गया है. इस फिल्म की कहानी तो शानदार थी ही साथ ही इसके डायलॉग्स भी एवरग्रीन रहे हैं. बता दें, इस फिल्म को तमिल, मलयालम और तेलुगू में भी बनाया गया था. हॉलीवुड में भी इसको द डेथ एंड लाइफ ऑफ बॉबी के नाम से बनाया गया था जिसकी कहानी पूरी डॉन से मिलती जुलती थी.
Hindi