अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे, ये है पूरा शेड्यूल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू हवाई अड्डे पर अमित शाह का स्वागत किया. इसके बाद गृह मंत्री सीधे जम्मू स्थित राजभवन पहुंचे. वह शहर के त्रिकुटा नगर इलाके में भाजपा मुख्यालय का दौरा करेंगे, जहां उनका पार्टी विधायकों से मिलने का कार्यक्रम है.
अमित शाह सोमवार को कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बीएसएफ की 'विनय' सीमा चौकी का दौरा करेंगे और क्षेत्र में समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. सीमा का दौरा करने के बाद वह जम्मू स्थित राजभवन में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मिलेंगे. गत 23 मार्च को कठुआ जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजभवन में शहीदों के परिवारों के कुछ सदस्यों को नियुक्ति पत्र देंगे. दोपहर बाद वह श्रीनगर के लिए रवाना होंगे, जहां उनका 8 अप्रैल (मंगलवार) को श्रीनगर में राजभवन में विकास परियोजनाओं का जायजा लेने का कार्यक्रम है.
अमित शाह 13 सितंबर 2023 को अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट के परिवार से मिलने जाएंगे. वह दोपहर एक बजे श्रीनगर में राजभवन में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे और जम्मू क्षेत्र के विशेष संदर्भ में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे, जहां कठुआ, उधमपुर और अन्य जिलों के ऊपरी इलाकों में घुसपैठ की कोशिशें और आतंकवादियों की आवाजाही हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री का ध्यान शून्य घुसपैठ और जम्मू क्षेत्र तथा कश्मीर घाटी के पहाड़ों और जंगलों से आतंकवादियों के सफाए पर रहेगा. वह जम्मू-कश्मीर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी जायजा लेंगे और उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास परिदृश्य की समीक्षा करेंगे.
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, जम्मू-कश्मीर से संबंधित गृह मंत्रालय के अधिकारी, खुफिया एजेंसियों और अर्धसैनिक बलों के प्रमुख श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद गृह मंत्री 8 अप्रैल को दोपहर बाद नई दिल्ली लौटेंगे.
Hindi